सलकनपुर मंदिर परिसर में चलाया बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान

सीहोर। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ज्ञानेश खरे के निर्देशन में बाल कल्याण समिति सीहोर ने सलकनपुर देवी धाम परिसर में भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान चलाया। भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान के दौरान मंदिर परिसर में भिक्षावृत्ति करते हुए बालकों को चिन्हित कर काउंसलिंग की गई एवं मौके पर उपस्थित उनके माता-पिता को समझाईश दी गई। बालकों के माता-पिता एवं अन्य परिजनों को बाल कल्याण समिति, विशेष किशोर पुलिस ईकाई, बाल संरक्षण अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त दल ने भिक्षावृत्ति एवं अन्य कार्य नहीं करवाने की समझाईश दी गई। अभियान के प्रारंभ में सलकनपुर पंचायत भवन में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मानसिंह सेन, सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय त्यागी, सदस्य रवि राठौर ने संयुक्त दल के साथ बालकों की भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान की रूपरेखा तैयार की। अभियान के दौरान 12 बालकों की काउंसलिंग की गई एवं उनके माता-पिता को मौके पर भिक्षावृत्ति नहीं करवाने हेतु निर्देशित किया गया। अभियान में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मानसिंह सेन सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय त्यागी, सदस्य रवि राठौर, बाल संरक्षण अधिकारी अनिल पोलाया,विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी संजय पाठक, एसजेपीयू विनय दुबे, विदिशा वेलफेयर सोसाइटी के समन्वयक सुमित गौर सहित ग्राम पंचायत एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।