Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीलाइफस्टाइलसीहोर

वीआईटी कॉलेज छात्रों की कार ने दो बाइक सवारों को रौंदा, बाइक सवार दोनों चालकों की मौत

- कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराई

सीहोर। आष्टा-शुजालपुर मार्ग पर तेज रफ्तार वीआईटी कॉलेज के छात्रों की कार ने एक के बाद एक दो बाइक चालकों को टक्कर मारी। इसके बाद कार बिजली पोल से जा टकराई। हादसे में बाइक पर सवार दोनों चालकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार में सवार वीआईटी के दोनों छात्र भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाइक सवार एक मृतक आष्टा सिविल अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ था।
पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया कि एक तेज रफ्तार लाल रंग की कार देर रात आष्टा-शुजालपुर मार्ग से निकल रही थी। कार में वीआईटी कॉलेज के दो छात्र सवार थे। बताया जाता है कि कार आष्टा-शुजालपुर मार्ग के काजीपुरा जोड़ के पास पहुंची। इसी दौरान अनियंत्रित और तेज गति से चलाए जाने के कारण कार ने एक के बाद एक दो अलग-अलग बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इसके बाद कार बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में सिविल अस्पताल आष्टा में फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ हकीमाबाद निवासी मनोज (36) पिता लखनसिंह परमार और ढाकनी निवासी आनंद (35) पिता सज्जनसिंह बरगुंडा शामिल हैं। बाइक पर सवार दोनों मृतक अलग-अलग बाइक से जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
वीआईटी कॉलेज के छात्र भी घायल –
एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर ने बताया कि हादसे में कार सवार अभिषेक पिता अशोक एवं अभय पिता संजय निवासी रॉयल कॉलोनी शुजालपुर रोड गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों युवक वीआईटी के छात्र हैं। दोनों रात के समय अपने घर शुजालपुर जा रहे थे। दोनों घायल छात्रों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर एक अन्य मामले में नेशनल हाईवे 46 पर स्थित दोराहा जोड़ पर एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई। कार में पांच लोग सवार थे। सभी खाटूश्याम मंदिर राजस्थान से लौट रहे थे। हादसे में कार में सवार पांचों लोग घायल हो गए, जिन्हें गंभीर चोंट आई है। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। कार में सवार चालक सहित सभी पांचों घायल महाराष्ट्र के निवासी बताए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button