सीहोर। केयर इंडिया संस्था द्वारा होटल श्री कृष्णा पैलेस सीहोर में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सीहोर विकासखंड की पेस एवं मेल चैम्पियन व कम्युनिटी मोबिलाइजर ने भाग लिया। कार्यक्रम में समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि महिला सदस्यों एवं पुरुषों के लिए यह एक मंच है, जहां वह अपने अनुभव एवं चुनौतियों को साझा कर रही हैं। कार्यक्रम में केयर इंडिया इंदौर से आए टीम लीडर डॉ. शरद किशले ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से विगत चार-पांच वर्षों में दो लाख महिलाओं को प्रशिक्षित करने का संस्था का लक्ष्य है जो लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं स्वयं की क्षमता वृद्धि कर आजीविका को कैसे आगे बढ़ा सकती हैं। साथ ही स्वयं व परिवार में, समाज में महिलाएं एवं जल कार्यक्रम से लाभान्वित हो रही हैं। इस पूरे कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा संबंधित विभाग से उपस्थित अतिथि मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन से सहायक विकासखंड अधिकारी भरत मेवाड़ा, सुश्री रेणु धाड़ी, जिला कंसलटेंट लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सीहोर जीत परमार, नवनिर्वाचित सरपंच रविंद्र सिंह राजपूत लसूड़िया परिहार पंचायत, जीवन सिंह राजपूत आदि ने शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं कुछ चुनौतियां को भी साझा किया। साथ ही कार्यक्रम से मिली सीख को उन्होंने उपस्थित लर्निंग ग्रुप को उपस्थितजनों ने पूरे उत्साह के साथ साझा किया। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा राजपूत प्रशिक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सीहोर विकासखंड से प्रशिक्षक रवि सोनी, धर्मेंद्र चिरोलिया, अभिषेक राजपूत, मोहन मालवीय, राजेश गौर, वालेस मीना, किशोर मेवाड़ा, हेमलता पटेल, नीरज तोमर आदि उपस्थित रहे।