भैरूंदा। सीहोर जिले की प्रतिष्ठित संस्थान बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा 29 अप्रैल को कॅरियर मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य को लेकर उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा। कॅरियर मेला बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल भैरूंदा में आयोजित होगा। इसमें कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। करियर मेले में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा। बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल के संचालक विनय यादव ने बताया कि आज के दौर में इतने ज्यादा आप्शन हैं कि कई बार विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन के अभाव में पता ही नहीं रहता और वे उस कोर्स को करने से चूक जाते हैं। कई बार विद्यार्थी कन्फ्यूज भी रहते हैं कि वे किस क्षेत्र में अपना करियर बनाएं। इसी को लेकर हमने कॅरियर मेले का आयोजन किया है, ताकि छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों के माध्यम से ये जानकारी मिल सके और वे अपना बेहतर करियर बना सकें।
ये विशेषज्ञ देंगे मार्गदर्शन –
– न्यूक्लिन एकेडमी इंदौर के विशेषज्ञ आईआईटी की तैयारी के बारे में बताएंगे।
– नाहटा इंस्टीट्यूट इंदौर के विशेषज्ञ वाणिज्य के क्षेत्र में बारे में बताएंगे।
– अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के विशेषज्ञ भी यहां पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
– ईडीजीई अकादमी कोटा से डॉ. सपना अग्रवाल और कर्नल पीयूष अग्रवाल एनडीए-एसएसबी के पाठ्यक्रमों पर मार्गदर्शन देंगे।