बुधनी में सामने आया लव जिहाद का मामला, धर्म बदलकर करता रहा आदिवासी महिला से दुष्कर्म

पुलिस ने किया गिरफ्तार,

सीहोर. जिले की बुधनी तहसील के नजदीकी ग्राम देवगांव की आदिवासी महिला के साथ धर्म परिवर्तन कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने बुधनी थाने में दुष्कर्म सहित धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम का मामला दर्ज कराया है। महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति का देहांत होने के बाद एक युवक ने उसे अपना नाम आशु बताकर दोस्ती की। इसके बाद उसे भोपाल अपने दोस्त के मकान में ले गया। उसका दोस्त वहां नहीं था, लेकिन 7 दिन बाद जब दोस्त आया तो उसने उसका नाम सुलेमान कहकर पुकारा। इसके बाद महिला को पता चला कि वह मुस्लिम समाज का है। ये जानने के बाद पीड़िता ने अपने घर वापस जाने की बात कही तो आरोपी ने भोपाल के ऐशबाग स्थित उसके मकान पर ले गया और वहां पर महिला का नाम बदलकर जोया रख दिया। महिला के बेटे का नाम भी इबाज रख दिया और लगातार उसको नजरबंद करके दुष्कर्म करता रहा। मौका देखकर करीब 1 साल बाद फरियादिया महिला वहां से भागने में कामयाब हो गई। इसके बाद आरोपी युवक सुलेमान ने महिला के मायके बालों के साथ देवगांव आकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी थी। जैसे-तैसे पीड़ित महिला बुधनी थाने पहुंची, जहां उसने अपनी मां के साथ थाने में मामला दर्ज कराया।
पीड़ित महिला के पिता के साथ की मारपीट-
बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ पीड़िता के पिता के साथ चार दिन पहले मारपीट की थी, जिसमें पीड़िता के पिता के हाथ की उंगलियां धारदार हथियार से काट दी गई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को उसके साथियों सहित पहले ही जेल भेज दिया।
बुधनी थाने में पहले से ही दर्ज है मामला-
एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर ने बताया कि आरोपी सुलेमान के खिलाफ बुधनी थाने में पहले से ही मामला दर्ज है एवं वह पुलिस की गिरफ्त में भी है।

 

 

Exit mobile version