सीहोर-रेहटी। सीहोर जिले के सलकनपुर स्थित मां विजयासन धाम पर चोरी करने वाले दो नकाबपोश चोरों को पकड़ने के लिए सीहोर जिला पुलिस द्वारा 50 हजार रुपए का नकद ईनाम घोषित किया गया है। पुलिस द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज की तस्वीरें भी जारी की गई हैं। इसमें दो संदिग्ध नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं। इन चोरों ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 2 बजे सलकनपुर मंदिर के स्ट्रांग रूम से नोटों से भरी बोरियों की चोरी की थी। बताया जा रहा है कि इन बोरियों में सोना-चांदी के जेवरात सहित बड़ी संख्या में नकदी भी थी। चोरी की घटना के बाद आईजी भोपाल ग्रामीण रेंज इरशाद वली, पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी सहित बड़ी
प्रदेश सरकार भी हुई अलर्ट-
मां विजयासन धाम सलकनपुर में चोरी की घटना के बाद प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द चोरों को ढूंढकर लाया जाए। इधर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस घटनाक्रम की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने भी अधिकारियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री ने कहा है कि चोरी की घटना के बाद पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है एवं चोरों द्वारा उपयोग की गई गाड़ी की लोकेशन को ट्रेस करके आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। गृहमंत्री ने कहा है कि जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ कर ली जाएगी। दरअसल सलकनपुर में इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी चोरी होने की घटना से कहीं न कहीं शासन-प्रशासन भी सख्ते में हैं। इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी प्रदेश सरकार एवं कानून व्यवस्था को इस मामले में आड़े हाथों लिया है। पुलिस टीम आरोपियों को ढंूढने के लिए चारों तरफ चप्पा-चप्पा छान रही है।