बगैर मालिक घर लौटे मवेशी, तालाब में मिला मालिक का शव…

सीहोर। इछावर थाना क्षेत्र के सुआखेड़ा गांव में सोमवार को मवेशी चराने गए 65 वर्षीय बेर सिंह की मौत रहस्य बन गई है। सोमवार को मवेशियों के अकेले घर लौट आने के बाद परिजन रात भर तलाश करते रहेए लेकिन मंगलवार को उनका शव गांव के तालाब में मिला। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
मृतक बेर सिंह के परिजनों ने बताया कि वह हर दिन की तरह सोमवार सुबह मवेशियों को लेकर चराने निकले थे। लेकिन देर शाम उनके मवेशी तो खुद ही गांव लौट आए पर बेर सिंह का कहीं पता नहीं चला। मवेशियों की मालिक के बिना वापसी ने परिजनों की चिंता बढ़ा दी। रात भर रिश्तेदार और ग्रामीण संभावित स्थानों पर उनकी तलाश करते रहे, लेकिन अंधेरे में कोई सुराग नहीं मिल पाया।
तालाब में दिखी अनहोनी
मंगलवार सुबह जब कुछ ग्रामीण तालाब के पास से गुजर रहे थे तो उनकी नजर पानी में उतरते शव पर पड़ी। तत्काल इछावर थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकाला, जिसकी पहचान लापता बेर सिंह के रूप में हुई।
पीएम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज
इछावर पुलिस ने घटना की पुष्टि के बाद मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बेर सिंह की मौत डूबने से हुई है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह हादसा था या फिर किसी साजिश का हिस्सा।