ख्वाजा अमरुद्दीन चिश्ती (सिपाही बाबा) का जन्मदिन मनाया, चढ़ाई चादर

रेहटी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रेहटी में भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने ख्वाजा अमीरुद्दीन चिश्ती (सिपाही बाबा) का जन्मदिन (उर्स) धूमधाम से मनाया। सिपाही बाबा का जन्मदिन हर वर्ष 21 मार्च को मनाया जाता है। इस दौरान पत्रकार नरेंद्र यादव के घर से चादर, फूल, प्रसाद नगर के वार्ड नंबर 9 कोलार कॉलोनी स्थित दरबार-ए-हुसैन ले जाया गया। फिर यहां से ढोल, बाजे के साथ सैकड़ों लोग सिपाही बाबा की दरगाह पर पहुंचे और चादर पेश की। यहां पर मौजूद महिला, पुरुष, बुजुर्ग एवं बच्चों ने सिपाही बाबा की दरगाह पर फुल चढ़ाए। इस मौके पर मजहर यार खान द्वारा फातेहा पढ़ी गई, साथ ही देश, प्रदेश सहित सीहोर जिलेवासियों के लिए अमन, चैन की दुआ मांगी गई। इस मौके पर सैकड़ों लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां पर ऐसी मान्यता है कि जो भी यहां पर मानता मानते हैैं औैर उनकी मनोकामना पूरी होने पर वे यहां चादर चढ़ाने के लिए आते हैं। सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष सिपाही बाबा की दरगाह पहुंचते हैं। इसमें सभी धर्मों के लोग शामिल होते हैं, जो कि सांप्रदायिक सद्भावना का भी संदेश देता है। इस दौरान नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, पार्षदगण, कांग्रेस नेता अर्जुन शर्मा निक्की सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।