
आष्टा। मूक मवेशियों की सेवा करने से आत्मा को शांति मिलती है, वही हमारा यह प्रयास रहता है कि गौशालाओं में गौमाता की सेवा व्यवस्थित रूप से हो।हम हिन्दू नव वर्ष गौमाताओं के साथ मना रही हैं। वही इस पावन दिवस पर इन गौमाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवा भी दिला रही है।
उक्त बातें स्थानीय मुक्तिधाम श्मशान घाट परिसर में स्थित मां पार्वती गौशाला में जिला गौ संवर्धन बोर्ड सीहोर की शासन द्वारा नियुक्त सदस्य सीमा गंगवाल जैन ने कहीं। श्रीमती गंगवाल ने बताया कि
नववर्ष पर मां पार्वती धाम गौशाला में गौमाता की पूजा व पशु आहार के साथ गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पशु चिकित्सक डॉ यूएस राजपूत ने गौशाला में गायों के लिए दवाई उपलब्ध कराई।इस अवसर पर गौ संवर्धन बोर्ड सीहोर जिला सदस्य सीमा गंगवाल जैन, खुशी कासलीवाल, मंदा कासलीवाल, किरण रांका आदि उपस्थित थी।