धूमधाम से निकला भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती पर चल समारोह, जगह-जगह हुआ स्वागत
सीहोर। भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर सीहोर के स्टेशन रोड से महर्षि वाल्मीकि भगवान का विधि-विधान से पूजा पाठ कर भगवान वाल्मीकि की झांकी सजाकर चल समारोह प्रारंभ हुआ। इस दौरान समाज द्वारा अखाड़ा भी चल समारोह में आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें समाज के युवा बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। वाल्मीकि समाज के चल समारोह के अध्यक्ष लक्ष्मण भैरवे और समिति के सदस्यों के साथ समाज के वरिष्ठगण युवा वर्ग समाज की सभी महिला शक्ति और बच्चे भी शामिल हुए।
चल समारोह सीहोर के विभिन्न चौराहों से होता हुआ कोतवाली चौराहे पर पहुंचा, जहां कई सामाजिक, जनप्रतिनिधियों ने फूलमाला से समिति के सदस्यों का स्वागत सम्मान किया। चल समारोह का स्वागत निरंतर आगे भी जारी रहा। चल समारोह में समाज के युवा भजन गायक ऊंटवाल ने रास्ते भर भगवान वाल्मीकि जी के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने खूब सराहा। चल समारोह का राठौर समाज अध्यक्ष सतीश राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, सन्नी गौरव महाजन, राजीव गुजराती, राजाराम बड़े भाई, पार्षद आशीष गेहलोत, घनश्याम यादव सहित सभी पार्षद व जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों ने चल समारोह अध्यक्ष लक्ष्मण भैरवे, भजन गायक ऊंटवाल, तरनलाल भेरवे सहित सामाजिक लोगों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया। समापन स्थल पर सामाजिक लोगों द्वारा वाल्मीकि जयंती पर भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था रखी गई थी। कार्यक्रम समापन का आभार चल समारोह के अध्यक्ष लक्ष्मण भैरवे ने किया।