इजराइल के गियोरा ग्रीनबर्ग के सीईओ ने किया रेहटी औषधि प्रसंस्करण केंद्र का निरीक्षण

रेहटी। इजराइल के अनुन्नकी इंटरनेशनल प्रा.लि. के गियोरा ग्रीनबर्ग सीईओ संजीव शर्मा ने प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित रेहटी द्वारा संचालित औषधि प्रसंस्करण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान औषधि प्रसंस्करण केंद्र में निर्मित हो रही औषधियों, कच्ची औषधि, भण्डारण एवं औषधि की क्वालिटी को भी देखा। संस्था में निर्मित हो रहे कच्ची घानी तेल (मूंगफली तेल, तिल्ली तेल, सरसों तेल) के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान अतिथियों ने अपने साथ लाए गए सेव के बीजों का तेल भी निकलवाया। इसके बाद भट्टी शेड, आसवन संयंत्र से बनने वाले अर्क के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद पैकेजिंग, बायलर तथा औषधि निर्माण शाला में च्यवनप्राश बनाने की प्रक्रिया एवं सेवन करने की विधि की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर संस्था के वैध पंडित प्रेमनारायण शर्मा ने संजीव शर्मा की नाड़ी भी देखी एवं उन्हें बताया कि च्यवनप्राश को वर्षभर एनर्जी बूस्टर के रूप में सेवन किया जाना चाहिए। संस्था दंतामृत मंजन को पेस्ट फॉर्म एवं क्रीम बनाने की तैयारी कर रही है। इजराइल एवं दिल्ली से आए दल द्वारा इच्छा जाहिर की गई कि शुद्ध एवं उत्कृष्ट क्वालिटी की औषधियों को देशभर में तो विक्रय किया जाएगा। इसके साथ ही अब विन्ध्यामृत ब्रांड की औषधियां इजराइल में भी विक्रय करने की योजना बनाई जाएगी। इस दौरान संस्था के प्रबंधक सुरेश यादव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।