मौत को छूकर निकली चौहान ट्रेवल्स की बस, पुलिया से टकराई, 22 घायल, दो गंभीर भोपाल रेफर

सीहोर। मंगलवार का दिन दर्जनों बस यात्रियों के लिए काल बन सकता था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। हरदा से भोपाल जा रही चौहान ट्रेवल्स की तेज रफ्तार बस सलकनपुर नहर तिराहे पर मौत के मुहाने तक जा पहुंची, पुलिया की रैलिंग से टकराकर बस तो रुक गई, लेकिन इस खौफनाक मंजर ने यात्रियों की रूह कंपा दी। हादसे में एक बाइक सवार समेत कुल 22 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें रेहटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दो गंभीर भोपाल रेफर हैं।
एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि चौहान ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 04 पीए 2877 हरदा से भोपाल की ओर जा रही थी। जैसे ही बस सलकनपुर नहर तिराहे के पास पहुंची, चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा। रफ्तार तेज होने के कारण बस सीधे नहर की पुलिया की रैलिंग से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
नहर में गिरने से बची बस
हादसे के वक्त वहां से गुजर रहा एक बाइक सवार भी बस की चपेट में आने से घायल हो गया। गनीमत रही कि बस नहर के अंदर नहीं गिरी, वरना एक बड़ी जनहानि हो सकती थी। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद आस-पास के ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत मदद कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला।

घायलों का उपचार जारी
हादसे में घायल हुए बस यात्रियों और बाइक सवार को तत्काल एंबुलेंस की मदद से रेहटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है और उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। अभी तक किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की अधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
तेज रफ्तारी बनी हादसे का कारण
दुर्घटना की खबर मिलते ही रेहटी थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सडक़ किनारे करने और यातायात बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा बस की तेज रफ्तार के कारण हुआ या किसी तकनीकी खराबी की वजह से। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।



