News

सस्ते और किफायती सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड प्लान

Broadband Plans under 500: इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Airtel XStream, Jio Fiber, Excitel और BSNL Bharat मार्केट में 500 रुपये में एक से बढ़कर एक ब्रॉडबैंड प्लान की पेशकश करती हैं। ये सभी एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान हैं और इसमें कोई भी ओटीटी बेनिफिट्स नहीं दिए जाते हैं। आज हम आपको एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान में आने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

​Airtel XStream Fibre 499 Plan

इस Airtel Broadband Plan में 40 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाता है। अन्य फायदों की बात की जाए तो Airtel XStream, विंक म्यूजिक और Shaw Academy का सब्सक्रिप्शन मिलता है। आपको बता दें कि एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप में Voot Basic, Eros Now, Hungama Play, Shemaroo M और Ultra का एक्सेस मिलता है।

BSNL Bharat Fibre 449 Plan

इस BSNL Broadband Plan में 30 Mbps की स्पीड से 3.3TB या 3300 GB FUP लिमिट तक इंटरनेट दिया जाता है। जब FUP लिमिट पूरी हो जाती है तो इसके बारे इंटरनेट स्पीड घटकर 2 Mbps हो जाती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में कंपनी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान करती है।

act-basic-470-plan

इस ACT Broadband Plan की सर्विस बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली में मिलती है। डाटा की बात करें तो इस प्लान में 500GB हाई स्पीड ब्रॉडबैंड डाटा दिया जाता है।

डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 512 Kbps तक कम हो जाती है। अगर इस प्लान को मासिक स्तर पर खरीदा जाता है तो उसके लिए 549 रुपये का खर्च आता है। वहीं अगर इस प्लान को 6 महीने के लिए लिया जाता है तो उसका मासिक खर्च 470 रुपये आता ह

Excitel 100 Mbps Plan

इस Excitel Broadband Plan में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। 6 महीने के लिए 2940 रुपये में आने वाला यह प्लान 490 रुपये प्रतिमाह बैठता है।

tata-sky-50-mbps-broadband-plan

इस Tata Sky Broadband Plan में 50 Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है। इस ब्रॉडबैंड प्लान की वर्षिक वैधता के साथ कीमत 6000 रुपये है जो कि मासिक स्तर पर 500 रुपये बैठता है। वॉयस कॉलिंग के मामले में इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button