कायाकल्प अभियान के तहत चयनित संस्था प्रभारियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस आष्टा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कायाकल्प अवार्ड 2022-23 के लिए चयनित जिले की संस्थाओं के संस्था प्रभारियों एवं टीम लीडर सीएमएचओ डॉ. एसके डेहरिया तथा कायाकल्प प्रबंधन दल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कलेक्टर प्रवीण सिंह के मागदर्शन में कायाकल्प अभियान के तहत जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को राज्य स्तर पर द्वित्तीय स्थान प्राप्त हुआ है। पीएचसी वीरपुर डेम को जिले की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ हैं। इस अभियान के तहत जिलें की करीब 26 अन्य स्वास्थ्य संस्थाएं भी अवार्ड के लिए चयनित की गई है। मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के उत्कृष्ट कार्य के लिए कायाकल्प उत्कृष्ट पुरस्कार जिला स्तरीय पर्यवेक्षण दल स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया, सिविल सर्जन डॉ. प्रवीर गुप्ता सहित अनेक चिकित्सकों को प्रदान किया गया। चयनित संस्थाओं के प्रभारियों तथा समस्त चिकित्सा स्टॉफ को कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बधाई दी है। कायाकल्प अभियान के तहत चयनित संस्थाओं जिला चिकित्सालय सीहोर को 20 लाख रुपए, जावर को 10 लाख रुपए सीएचसी इछावर एवं दोराहा को 1-1 लाख रुपए एवं शेष अन्य चयिनत संस्थाओं को 50-50 हजार रुपए की राशि प्राप्त होगी। कायाकल्प अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा तय किए गए 8 बिंदुओं पर केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त दल द्वारा थेमेटिक एरिया का असिस्मेंट, अपकीप, सफाई-सुरक्षा, स्वच्छता, बॉयोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, सपोर्ट सर्विस, ईको फ्रेंडली सर्विसेस इत्यादि का ध्यान रखते हुए सघन मूल्यांकन किया जाता है।