मुख्यमंत्री ने पत्रकार प्रदीप चौहान, पंडित डॉ. गणेश शर्मा सहित कई प्रतिभाओं को दिया सीहोर गौरव सम्मान
सीहोर। सीहोर के गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार प्रदीप चौहान, पंडित डॉ. गणेश शर्मा सहित कई अन्य प्रतिभाओं को गौरव सम्मान से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने सीहोर की प्रतिभाओें को सम्मानित करनेे केे बाद अपना सम्मान करवाया।
सीहोर का गौरव दिवस 29 नवंबर को मनाया गया। इस दौरान जहां सीहोर नगर को विभिन्न सौगातेें दी गईं तोे वहीं सीहोर की प्रतिभाओं कोे भी सम्मानित किया। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में सीहोर का नाम रोशन करने वाले पत्रकार प्रदीप चौहान भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथोें गौरव सम्मान से सम्मानित हुए। पत्रकार प्रदीप चौहान ने पत्रकारिता के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन किया है। वे पिछले करीब 30 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वर्तमान में न्यूज18 के जिला प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वेे कई अन्य प्रमुख समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों में भी कार्यरत रहे हैैं। सीहोर गौरव सम्मान से पहले उन्हें वर्ष 2012 में मध्यप्रदेश शासन जनसंपर्क विभाग द्वारा दिए जाने वाला सर्वोच्च राज्य स्तरीय आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। पत्रकार प्रदीप चौहान सीहोर जिले के एकमात्र ऐसे पत्रकार हैं, जिन्हें यह उपलब्धि हासिल है। उनसे पहले सीहोर जिले का कोई भी पत्रकार अब तक यह पुरस्कार नहीं प्राप्त कर सका है। इसके अलावा नगर पालिका, विभिन्न समाजोें सहित जिला प्रशासन द्वारा भी उन्हें अब तक कई अवार्ड दिए जा चुके हैं। उनका कई समाजों द्वारा नागरिक अभिनंदन भी किया जा चुका है। उन्होंने पत्रकारिता की एमजे की डिग्री के अलावा बीए, एलएलबी, एलएलएम गोल्ड मेेडलिस्ट की डिग्री भी ली है। वे लॉ विषय में पीएचडी भी कर रहे हैं।
ज्योतिष के क्षेत्र में फहराया परचम-
स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिषाचार्य डॉ पंडित गणेश शर्मा ने ज्योतिष के क्षेेत्र में सीहोेर का परचम फहराया है। उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर गौरव सम्मान से नवाजा है। डॉ. शर्मा को इससे पहले ज्योतिष पदम भूषण अवार्ड सहित कई अन्य अवार्ड भी मिल चुके हैं। पंडित गणेश शर्मा को संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य व सेवाओं के लिए सीहोर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। उन्होंने अब तक बीकॉम, बीएड, एमए संस्कृत साहित्य, एमए हिंदी साहित्य, एमए समाज शास्त्र, एमए अर्थशास्त्र, एमएड विद्या वाचस्पति रामायण विषारद, गीता उतमा, ज्योतिष पदम भूषण सहित कई डिग्रियां ली हैं। वे स्वर्ण पदक विजेता भी हैं।
इन्हें भी मिला सीहोर गौरव सम्मान-
सीहोर गौरव सम्मान प्राप्त करने वालों में राज्य प्रशासनिक सेवा केे अधिकारी नीरज वशिष्ठ, आईएएस में चयनित प्रीति मैथिल, आईपीएस हीतेश चौधरी, आईएएस सोनाली परमार, एएसपी ट्राफिक सत्येंद्र दीक्षित, डॉ राजेश गुप्ता, विजय राय, राजकुमार राठौर, मानसिंह पंवार, टीम संडे का सुकून अंकुर राठौर, मांगीलाल ठाकुर, संतोष शर्मा, शैलेंद्र चंदेल, स्व. जीवनलाल पटेल प्रथम नपा अध्यक्ष, स्व गंगाराम बिजोरिया, राजकुमार आहूजा, कपिल परमार, अणिमा पगारे, मेघा परमार पर्वतारोही, राजेंद्र सिंह बंता मूकबधिर कुश्ती अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, नितिन शर्मा विक्रम पुरस्कार, बुशरा खान अंतरराष्ट्रीय धावक, अभिलाषा शर्मा बीसीसीआई जूनियर गल्स क्रिकेट टीम की फिटनेस ट्रेनर, तनिशा शर्मा वेटलिफ्टर आदि का सम्मान भी किया गया।