मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: अब लगेंगे नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रोें में शिविर
25 मार्च से शिविर शुरू, अब हर दिन अलग-अलग वार्डोें में लगाए जाएंगे शिविर
Sumit Sharma
सीहोर-रेहटी। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरूआत 25 मार्च से हो गई। सीहोर नगर पालिका परिषद सहित रेहटी, नसरूल्लागंज, आष्टा सहित जिलेभर के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रोें में योजना का लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अब योजना के तहत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेेत्रोें में शिविर लगाकर महिलाओं के आवेदन फार्म भरेे जाएंगे। सीहोर में विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की उपस्थिति में योजना की शुरूआत हुई। रेहटी में नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेेल, पार्षदगण, सीएमओ वैभव देशमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों, ग्राम पंचायतों में सरपंच, सचिव सहित जनप्रतिनिधियोें की उपस्थिति मेें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कार्यक्रमोें का आयोजन किया गया। अब योजना के तहत जगह-जगह शिविर लगाकर महिलाओें के आवेदन फार्म भरेे जाएंगे। इधर सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा कलेक्टर सीहोर व्हॉट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9303628757 जारी किया गया है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से संबंधित किसी भी प्रकार का कार्य कराने के लिए कोई भी व्यक्ति धनराशि की मांग करता है, तो उस व्यक्ति का वीडियो-ऑडियो तथा शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर प्रेषित कर सकते हैं। रेहटी नगर में लगाए जाएंगे शिविर- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कोे लेकर रेहटी नगर परिषद के सीएमओ वैभव देशमुख ने नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारियोें की ड्यूटी लगाई है। इस दौरान अलग-अलग दिनों में नगर के वार्डोें में शिविर लगाए जाएंगे। 25 मार्च कोे जहां नगर की कोलार कालोनी आंगनवाड़ी भवन में वार्ड 1 एवं 9 की महिलाओं के आवेदन पत्र भरेे गए तोे वहीं अब 27 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र रेहटी में वार्ड एक एवं वार्ड 7, 28 मार्च एवं 31 मार्च को शासकीय बालक उमावि रेहटी में वार्ड 2 एवं वार्ड 4 के लिए, 3 अप्रैल को आवास कालोनी पानी की टंकी के पास वार्ड 3 के लिए, 4 अप्रैल को राधाकृष्ण मंदिर के पास वार्ड 5 के लिए, 5, 6 एवं 7 अप्रैल को नगरपालिका भवन में वार्ड 6 एवं वार्ड 7 के लिए, 10 अप्रैल को चौपड़ा कालोनी पार्क में वार्ड 8 के लिए, 12 अप्रैल को गीताजंलि स्कूल में वार्ड 9 के लिए, 11, 13 एवं 14 अप्रैल को शाप्रा शाला रेहटी में वार्ड 10 एवं वार्ड 11 के लिए, 16 एवं 17 अप्रैल को हनुमान चौक में वार्ड 12 एवं वार्ड 13 केे लिए एवं 19, 20, 21 अप्रैल को सीनियर बालक छात्रावास में वार्ड 14 एवं वार्ड 15 की महिलाओें के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान यहां निवासरत महिलाओं के मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आवेदन पत्र लिए जाएंगे। ग्राम पंचायत सगोनिया मेें हुआ आयोजन- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत सगोेनिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत की सरपंच सरोज गोपाल मुकाती, सचिव लखन मालवीय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत सोयत में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत के सरपंच हरिओेम इवने, सचिव हरिदास बैरागी, पूर्व सरपंच रामकृष्ण यादव सहित बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाएं मौजूद रहीं। योजना पर एक नजर-
– योजना के लिए 23 से 60 वर्ष के बीच की महिलाएं शामिल हैं।
– विवाहित हो, परिवार की आय ढाई लाख रूपए वार्षिक से कम हो और ऐसे परिवार जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन हो।
– परिवार का मतलब पति, पत्नी और उनके बच्चे हैं। ऐसी पात्र बहनों के खाते में हर महीने 1000 रूपए आएंगे।
– योजना के फॉर्म गांव और शहर के वार्डों में भरवाए जाएंगे।
– योजना के तहत आवेदन में अपना नाम, पति का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कराने के अलावा तीन जरूरी जानकारी बहनों के पास होनी चाहिए।
– पहला आपकी या आपके परिवार की समग्र आईडी। दूसरा- आपका आधार नंबर और तीसरा- समग्र में दर्ज आपका मोबाइल नंबर।
– आवेदन भरा जाएगा और उसके बाद ई-केवाईसी करवाई जाएगी। – गांव और शहर के वार्ड में ही ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।