भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 का 5 मार्च को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शभारंभ करेंगे। इस अवसर पर भोपाल के अलावा निकटवर्ती जिलों की बहनें भी कार्यक्रम में शामिल होंगी। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में स्वयं एक बहन का प्रपत्र भरवाकर उपस्थित बहनों को योजना की जानकारी प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 23 से 60 वर्ष की पात्र महिला को उसके व्यक्तिगत बैंक खाते में प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए बहनों का किसी भी बैंक में व्यक्तिगत बैंक खाता होना अनिवार्य है। इसी प्रकार बैंक खाता आधार से लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना भी अनिवार्य है। समग्र पोर्टल द्वारा जारी सदस्य का समग्र आईडी तथा समग्र आईडी ईकेवाईसी द्वारा आधार से लिंक हो। समग्र आईडी में ईकेवायसी बहने लोक सेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर से करा सकती है।
समग्र पोर्टल से स्वयं अपना ईकेवायसी करें-
समग्र पोर्टल के माध्यम से स्वयं अपना ईकेवाईसी करने के लिए www.samagra.gov.in पद पर जाए। अपनी समग्र आईडी प्रविष्ट करें, अपना आधार नंबर दर्ज करें तथा आधार से प्राप्त ओटीपी की प्रविष्टि कर अपने आधार को सत्यापित करें। अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी से सत्यापन करें। आधार में दर्ज आपका नाम जन्मतिथि और लिंग का समग्र डाटा से मिलान होने पर आपका ईकेवाईसी सफलतापूर्वक हो जाएगा। मिलान नहीं होने की स्थिति में आधार ईकेवाईसी का अनुरोध स्थानीय निकाय को अनुमोदन के लिए प्रेषित हो जाएगा।
सभी दस्तावेज तैयार करना आवश्यक-
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में आवेदन करने से पहले बहनों को पूर्व में अपने सभी दस्तावेजों को सही करना होगा। यदि पूर्व में आधार अपडेट नहीं हो तो आधार अपडेट कराना होगा, अर्थात आधार में नाम, उम्र, लिंग इत्यादि सही होना आवश्यक है। इसी प्रकार समग्र में ईकेवाईसी कराना, अपने आधार को बैंक खाते से लिंक कराना तथा अपने खाते को डीबीटी इनेबल्ड कराना आवश्यक है।
ऐसे करें आधार से बैंक खाते को लिंक-
बहने अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करने के लिए अपनी बैंक शाखा पर जाएं। बैंक शाखा पर आवेदन फॉर्म भरे, आवेदन फॉर्म में आधार की जानकारी भरकर डीवीटी विकल्प पर टिक करें। सभी आवश्यक जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म बैंक में जमा करें। बैंक द्वारा आपका बैंक खाता आधार से लिंक एवं डीवीटी सक्रिय कर दिया जाएगा।
ऐसे बनवाएं समग्र आईडी-
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी भी अनिवार्य है। जिन बहनों का समग्र आईडी नहीं है, वे समग्र आईडी बनवाने के लिए आधार कार्ड या राशन कार्ड की सहायता से ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं। स्थानीय निकाय द्वारा सत्यापन के पश्चात आपका समग्र आईडी जारी कर दिया जाएगा। जिसको ग्राम पंचायत सचिव अथवा समग्र पोर्टल से प्राप्त किया जा सकता है। ऑनलाइन समग्र आईडी बनवाने के लिए samagra.gov.in पद पोर्टल पर जाएं। सदस्य की जानकारी भरें। आधार ईकेवाईसी करें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें तथा मोबाइल नंबर को ओटीपी सत्यापन करने के बाद आवेदन दर्ज हो जाएगा। इसी प्रकार ऑफलाइन आवेदन के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा आधार ईकेवाईसी करने के बाद आवेदन दर्ज कर दिया जाएगा।
ये बहने होंगी योजना में अपात्र-
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए वह बहनें अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो तथा जिनके परिवार में कोई भी सदस्य आयकर दाता हो। ऐसी महिलाएं जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग, उपक्रम, मंडल, स्थानीय निकाय में नियमित, स्थाईकर्मी तथा संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो। ऐसी महिलाएं जो स्वयं भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी भी योजना अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार रूपए या उससे अधिक की राशि प्राप्त कर रही हो तथा जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद विधायक हो। वे महिलाएं जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार द्वारा चयनित, मनोनीत बोर्ड, निगम, मंडल, उपक्रम के अध्यक्ष, संचालक तथा सदस्य हो। जिनके परिवार का कोई भी सदस्य स्थानीय निकायों निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोड़कर) हो। जिनके परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रूप से कुल 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो। जिनके परिवार के सदस्यों के नाम पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) हो।