सीहोेर। मध्यप्रदेश में भाजपा एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार है। इस सरकार में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी की इतनी हिम्मत नहीं है कि वेे विधायकोें के फोन न उठाएं। सीहोेर में अधिकारी-कर्मचारी बेेहतर कार्य कर रहे हैैं। मेरे पास भी सीहोर के कई लोग काम लेकर आतेे हैैं औैर मैं अधिकारी-कर्मचारिचोें कोे फोन लगाता हूं और वे कार्य करते हैैं। ये बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत, नगर परिषद अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने कही।
भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि मध्यप्रदेश में जीरो टॉलरेंस की सरकार चल रही है। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चला रहे हैं। वे लापरवाह एवं भ्रष्टाचार करने वालों पर सख्ती भी कर रहे हैं। ऐसे में यह कहना कहीं से भी गले नहीं उतरता है कि विधायकों की अधिकारी-कर्मचारी नहीं सुन रहे हैं। वे जनप्रतिनिधियों के कार्य नहीं कर रहे हैं। उन्होेंने कहा कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश हैं कि यदि कोई आम आदमी भी अधिकारी कोे फोन लगाए तोे उसका काम फोन पर ही होेना चाहिए। यहां बता दें कि पिछले दिनोें सीहोेर जिले के प्रभारी मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी सीहोेर दौरे पर थे। इस दौरान सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय एवं इछावर विधायक करण सिंह वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री के सामने यह दुखड़ा सुनाया था कि जिले के अधिकारी-कर्मचारी उनके फोन नहीं उठातेे हैं, उनके मैसेज के जबाव नहीं देतेे हैं, उनकेे कार्य नहीं करते हैं। अब इस मामले कोे लेकर भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा से जब पत्रकारोें ने सवाल किया तोे उन्होेंने जबाव में ये बातें कही।