मुख्यमंत्री 23 जुलाई को गोपालपुर और चकल्दी आएंगे, कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
रेहटी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुदनी विधानसभा में फिर दौरा कार्यक्रम तय किया गया है। इस बार सीएम शिवराज सिंह बुदनी विधानसभा के गोपालपुर एवं चकल्दी आएंगे। यहां पर वे कई विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे तोे वहीं करोेड़ोें के विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम कोे लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बुधवार कोे गोपालपुर एवं चकल्दी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों कोे तैयारियोें से संबंधित दिशा-निर्देश दिए।
प्रदेश में होेने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र बुदनी में लगातार कार्यक्रम तय किए जा रहे हैैं। अब मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम गोपालपुर एवं चकल्दी के लिए तय किया गया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री भैरूंदा भी आए थे। उनके प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम कोे लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। गोपालपुर एवं चकल्दी में होेने वाले आयोजनों को लेकर कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करके अधिकारियों कोे तैयारियोें के लिए निर्देश दिए गए हैं।
मिलेगी करोड़ों के विकास कार्योें की सौगात-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान लगातार प्रदेशभर सहित सीहोेर जिले में विकास कार्यों की सौैगात दे रहे हैं। बुदनी विधानसभा में भी मुख्यमंत्री ने कई विकास कार्यों की सौगात दी है। अब गोपालपुर एवं चकल्दी दौरे के दौरान भी मख्यमंत्री यहां के लोगोें के लिए विकास एवं निर्माण कार्योें की घोेषणा करेंगेे।