मुख्यमंत्री बुधनी में करेंगे 22 औद्योगिक संरचनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण
कार्यक्रम कोे लेकर सांसद रमाकांत भार्गव की अध्यक्षता में हुई बैठक
Sumit Sharma
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 सितंबर को प्रदेश की 4828 करोड़ के निवेश वाली 22 औद्योगिक संरचनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। इन औद्योगिक संस्थाओं में 42 हजार युवाओं को सीधे रोजगार मिलेगा। सीहोर जिले के बुदनी में आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण आयोजन के साथ राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम भी होगा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान और रोजगार दिवस पर सभी जिलों में भी कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान युवाओं से संवाद भी करेंगे। बुदनी में होेने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर सांसद रमाकांत भार्गव की अध्यक्षता में कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारियोें ने बैठक की। इस दौरान कार्यक्र्रम की रूपरेखा तय की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के 13 औद्योगिक क्लस्टर और 2 औद्योगिक क्षेत्रों का भूमि-पूजन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 4 जिलों के 3 औद्योगिक क्लस्टर, एक औद्योगिक क्षेत्र, 2 इन्क्यूबेशन सेंटर और एक स्टार्टअप का लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम में हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति और वितरण-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री इंदौर, नीमच, भोपाल और बुरहानपुर के क्लस्टर विकासकर्ता उद्यमियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। सभी जिलों में प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में ये आयोजन होंगे। बुधनी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सभी जिलों में सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। उद्योग संघों के प्रतिनिधि, हितग्राही, एमएसएमई उद्यमी, क्लस्टर के विकासकर्ता, बैंकर्स और स्व-रोजगार योजना से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।
इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए सांसद रमाकांत भार्गव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने सभी अधिकारियों को समय पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के पश्चात कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान सलकनपुर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, अर्जुन मालवीय, उद्योग विभाग के अपर सचिव एसबी सिंह, एसपी मयंक अवस्थी सहित उद्योग विभाग एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इधर कलेक्टर-एसपी ने किया आंवलीघाट का निरीक्षण भूतड़ी अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आंवलीघाट पहुंचते हैं। भूतड़ी अमावस्या के अवसर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर एवं एसपी मयंक अवस्थी ने आवंलीघाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को बेहतर इंतजाम के निर्देश देते हुए कहा कि स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। उन्होंने लोगों के आवागमन के मार्ग, वाहन पार्किंग, बिजली आपूर्ति, अस्थायी शौचालय, घाट पर साफ-सफाई एवं प्रसाद की दुकानों आदि के संबंध में विस्तार से निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल, जनपद पंचायत सीईओ देवेश सराठे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।