मुख्यमंत्री बुदनी विधानसभा के बायां में देंगे 25 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
Sumit Sharma
सीहोर। चुनावी साल में लगातार विकास कार्योें की सौगातें दी जा रही हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान विकास पर्व के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र बुदनी के बायां में पहुंचेंगे। इस दौरात वे करोेड़ों के विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। विकास पर्व के तहत मुख्यमंत्री बायां में 25 करोड़ 98 लाख 48 हजार रूपए के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन तथा लोकार्पण करेंगे। इस दौरान 65 लाख 64 हजार रूपए के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 25 करोड़ 32 लाख 84 हजार रूपए के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए सांसद रमाकांत भार्गव, कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा एसपी मयंक अवस्थी ने कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर उन्होंने नागरिकों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल, आगमन, निर्गम, बेरिकेटिंग सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। एसपी मयंक अवस्थी ने कार्यक्रम स्थल पर यातायात, पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम राधेश्याम बघेल, रेहटी तहसीलदार जयपाल शाह उइके, जनपद सीईओ देवेश सराठे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विधायक सुदेश राय ने बिटिया से करवाया भूमिपूजन, 2 करोड़ 96 लाख से बनेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीहोर विधायक सुदेश राय द्वारा ग्राम देवीपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान उन्होंने एक बिटिया से भूमिपूजन कराया। 2 करोड़ 96 लाख की लागत से बन रहे इस स्वास्थ्य केंद्र से ग्रामीणों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से देवीपुरा निवासियों को बेहतर एवं मुफ्त इलाज मिल सकेगा एवं ग्रामीणों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए बार-बार शहर आने से निजात मिलेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में डबल इंजन सरकार प्रदेश में विकास की गंगा बहाने एवं प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए निरंतर संकल्पित प्रयास कर रही है।
इधर विधानसभा क्षेत्र सीहोर के अंतर्गत जीर्ण-शीर्ण शाला भवनों के स्थान पर नए शाला भवन के निर्माण के लिए शासन से जिन स्थानों पर नवीन शाला भवन निर्माण की प्रशासकीय सूची जारी हुई हैं। उनमें प्राथमिक शाला भवन सिरड़ी जिसकी लागत 27 लाख 9 हजार इसी प्रकार प्रत्येक माध्यमिक शाला भवन के लिए 36 लाख 12 हजार की राशि स्वीकृत हुई है। इनमें माध्यमिक शाला भवन बिजौरा, पाटन, मुहाली, जानपुर बावडिया, जमोनियां टेंक, नौनीखेड़ी गोैसाई, शाहपुर कोडिया, कमला नेहरू कस्बा एवं बडियाखेड़ी सीहोर शामिल है।