सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए साल यानी कि वर्ष 2023 में प्रदेशभर सहित सीहोर जिले के अधिकारियों की क्लास लगाएंगे। इस दौरान वे सरकारी योजनाओं की स्थितियों की समीक्षा करेंगे तो वहीं मध्यप्रदेश में लागू किया गया पेसा एक्ट की स्थिति को भी देखेंगे। मुख्यमंत्री 16 एवं 17 जनवरी 2023 को प्रत्यक्ष रूप से कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक से कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा करेंगे। इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है कि अपने विभाग से संबंधित बिंदुओं की जानकारी शीघ्र ही भेजी जाए।
इन पर चर्चा करेंगे मुख्यमंत्री-
मुख्यमंत्री इस प्रत्यक्ष कान्फ्रेंस में पेसा नियम-2022 के प्रभावी क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना एवं मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकारी योजना के क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के क्रियान्वयन, जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन, सीएम राइस स्कूलों के संचालन, शिशु मृत्युदर, नवजात शिशु मृत्युदर, मातृ मृत्युदर को कम करने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस कॉन्फेंस में आयुष्मान भारत निरामय, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के क्रियान्वयन, दिव्यांगजनों को कृत्रितम अंग एवं विभिन्न उपकरण प्रदाय करने संबंधी योजना में सैचुरेशन, संबल-2 योजना के क्रियान्वयन, चिन्हित जिलों की प्रैक्टिसेस का प्रस्तुतीकरण, खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस महानिरीक्षकों से कानून व्यवस्था माफिया के विरुद्ध कार्रवाई, बाल अपराध नियंत्रण सहित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा करेंगे। इस संबंध में मप्र शासन द्वारा निर्देश जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे। इस दो दिवसीय कॉन्फेंस में सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।