मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान : लगेंगे रक्तदान शिविर, होगा पौधरोपण, हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

ग्राम पंचायतों से लेकर जिला मुख्यालय तक होंगे कार्यक्रम

सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान जहां जिलेभर में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे, तो वहीं स्व-सहायता समूहों द्वारा 18 हजार पौधे भी लगाए जाएंगे। इस दौरान सरकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जाएगा।
जनसेवा अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय सहित सभी जनपदों में कार्यक्रम आयाजित किए जाएंगे। इसके साथ ही जिले की 68 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर अनेक योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम में एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सुदेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, जनपद अध्यक्ष नावड़ी बाई सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल होंगे तथा हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित करेंगे। बुधनी जनपद में आयोजित कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव, इछावर में पूर्व मंत्री एवं विधायक करण सिंह वर्मा, आष्टा में विधायक रघुनाथ मालवीय सहित जनपदों के अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष तथा सरपंच तथा अनेक जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
इन योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित-
जिले में 17 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, पीएम स्वनिधि, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्ध अवस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना, निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, निशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, उच्च शिक्षा के लिए शिक्षण शुल्क जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक के अनुशंसा से निशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत निरामय मध्य प्रदेश, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत भवन निर्माण श्रमिकों का पंजीयन, आहार अनुदान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन, किसान के्रडिट कार्ड सहकारी बैंकों के माध्यम से, किसान के्रडिट कार्ड मछुआ, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
किया जाएगा पौधरोपण, लगेंगे रक्त शिविर-
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिलेभर में 18 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा। इसमें स्व सहायता समूह की महिलाएं विभिन्न प्रजातियों के छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण करेंगी। जिला चिकित्सालय सीहोर, आष्टा, इछावर, नसरूल्लागंज, रेहटी तथा बुधनी में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं अनेक जनप्रतिनिधियों तथा समाज सेवियों ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि रक्तदान महादान है, रक्तदान कर अनेक व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है।
जिला मुख्यालय पर लगेगा दिव्यांग शिविर-
जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में जिलेभर से आए दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे। उन्हें सहायक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे।
कलेक्टर ने आयोजन के संबंध में दिए निर्देश-
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने के लिए जिले में किए जा रहे सर्वें की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शुभारंभ के अवसर पर 17 सितंबर को सभी कार्यक्रमों को व्यवस्थित रूप आयोजित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के लिए कहा। उन्होंने पंचायतों में लगने वाले शिविरों का समुचित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने पौधारोपण के लिए पौधों की उपलब्धता, रक्तदान शिविर की व्यवस्था, दिव्यांग शिविर तथा हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, संयुक्त कलेक्टर बृजेश सक्सेना, सतीश राय सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री का जन्मदिन एवं विश्वकर्मा जयंती पर होंगे कार्यक्रम-
इधर लोक जनकल्याण परिषद के प्रांतीय संरक्षक कमलेश आर्य एवं जिलाध्यक्ष प्रेम पहलवान ने बताया कि 17 सितम्बर को स्थानीय कोतवाली चौराहे पर शाम 6 बजे प्रधानमंत्री का जन्मदिवस एवं भगवान विश्वकर्मा जी की जयंति धूम-धाम से मनाई जाएगी। इस मौके पर एक फलदार पौधा भी रोपित किया जाएगा। साथ ही मिठाई का वितरण किया जाएगा।