
आष्टा। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा में क्रिसमस दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान क्रिसमस का पर्व भी बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। सेंटा क्लॉस ने प्रत्येक क्लास में जाकर बच्चों को चॉकलेट दी। प्रार्थना सभा में भी छोटे-छोटे बच्चों द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी गई। कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के छात्रों द्वारा समूह नृत्य तथा स्पेल बी गतिविधि आयोजित की गई। कक्षा 3 से कक्षा 6 तक कहानी वाचन तथा कक्षा 7 से कक्षा 11 तक के छात्रों द्वारा समूह परिचर्चा गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक हाउस के छात्रों ने प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल संचालक सैय्यद परवेज अली, पायल अली, बहादुर सिंह सेंधव, ज्ञान सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। विद्यालय संचालक सैय्यद परवेज अली ने विद्यालय परिवार को क्रिसमस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।