सीहोर में 12, रेहटी में 14 अगस्त को हो जाएगा नगर सरकार का गठन
अध्यक्ष पद के दावेदारों ने तेज की सक्रियता, पार्षदों को अपने-अपने खेमे में लाने के लिए चल रही है कवायद
सीहोर-रेहटी। नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब नगर सरकार के गठन को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इसी कड़ी में 12 अगस्त को सीहोर तो 14 अगस्त को रेहटी में नगर सरकार का गठन हो जाएगा। इसके अलावा 10 अगस्त को नगर पालिका परिषद आष्टा एवं नगर परिषद इछावर, 12 अगस्त को नपा सीहोर के साथ नगर परिषद जावर, 13 अगस्त को नगर परिषद बुदनी, नगर परिषद शाहगंज एवं नगर परिषद कोठरी तो वहीं 14 अगस्त को नगर परिषद रेहटी के साथ नगर परिषद नसरूल्लागंज में भी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा। इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है।
बुधवार को जिले के नगरीय निकायों के पार्षदों के निर्वाचन के बाद अप्रत्यक्ष प्रणाली से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन को लेकर सम्मिलन कार्यक्रम जारी हुआ। उक्त आदेश के बाद से जिले में अध्यक्ष पद को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, वहीं अध्यक्ष पद के दावेदार पार्षदों को अपने खेमे में करने के लिए निर्वाचित पार्षदों का मान-मनौव्वल कर रहे हैं। जिले की दो नगर पालिका आष्टा और सीहोर में सबसे अधिक भाजपा के पार्षद चुनकर आए हैं, वहीं एक ही पार्टी के दो से तीन दावेदार अध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी कर रहे हैं। इधर कांग्रेस पार्टी को कोठरी के अलावा कहीं पर भी बहुमत प्राप्त नहीं हुआ है। बुदनी और शाहगंज में एक भी पार्षद कांग्रेस का जीतकर परिषद में नहीं आया है। इसके अलावा अन्य परिषदों व नपा में कांग्रेस के पार्षद भी जीते हैं।
गजट नोटिफिकेशन भी हुआ-
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सीहोर जिले के समस्त नगरीय निकायों के आम निर्वाचन में निर्वाचित पार्षदों की निर्वाचन अधिसूचना का प्रकाशन एक अगस्त को किया जा चुका है। जिले की नगरीय निकायों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन होना है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं। मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 में वर्णित प्रावधान के तहत नगर पालिका, नगर परिषद के प्रथम सम्मेलन के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की गई है। मप्र नगर पालिका अधिनियम के प्रावधान अनुसार पार्षदों के निर्वाचन की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशन दिनांक से 15 दिवस के भीतर सभी नगरीय निकायों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन की कार्रवाई की जाना है। प्रथम सम्मेलन के आयोजन के लिए तिथि निर्धारित की गई है।
परिणाम के 25 दिन बाद हो रहा सम्मिलन-
9 अक्टूबर 2019 को राज्यपाल लालजी टंडन के नाम से प्रकाशित राजपत्र में साधारण निर्वाचन के बाद पहले सम्मिलन को लेकर स्पष्ट उल्लेख है कि राज्य निर्वाचन आयोग, धारा 45 के अधीन निर्वाचन की अधिसूचना की तारीख के 15 दिन के भीतर, अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के प्रयोजन के लिए निर्वाचित पार्षदों का सम्मिलन बुलाएगा, लेकिन बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने एक अगस्त को अधिसूचना जारी की है। इसके बाद 10 अगस्त को प्रथम सम्मिलन आयोजित करने के आदेश दिए गए हैं। इस तरह अब 15 दिन की जगह 25 दिन बाद निर्वाचित पार्षदों का सम्मिलन बुलाया जा रहा है।
आकाओं की शरण में अध्यक्ष पद के दावेदार-
अध्यक्ष के दावेदार अपनी-अपनी दावेदारी दिखाने में पीछे नहीं हट रहे हैं। कोई संगठन की पकड़ तो कोई अपने-अपने राजनीतिक गुरुओं की शरण में हैं। सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष की दावेदारी में पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव और नगर मंडल अध्यक्ष प्रिंस राठौर सबसे प्रबल दावेदार हैं। दोनों संगठन से जुड़े हैं। सोशल मीडिया पर सामाजिक स्तर पर भी अध्यक्ष बनाने की मांग उठ रही है, वहीं आष्टा में पहली बार भाजपा का बोर्ड बनेगा। जिले में कोठरी नगर परिषद को छोड़कर बाकी में सभी में भाजपा को स्पष्ट बहुमत है।
अध्यक्ष के चुनाव में शामिल होने से पहले लेना होगी शपथ-
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम में नगरपालिका पार्षद को प्रथम सम्मिलन में अध्यक्ष के चुनाव में भाग लेने के पूर्व या अपना पद ग्रहण करने के पहले राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष निर्धारित प्रारूप में शपथ या प्रतिज्ञान पर हस्ताक्षर करना होगा। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अधिकृत किया गया है। यदि नगरपालिका पार्षद शपथ नहीं लेता है, तो यह समझा जाएगा कि ऐसे पार्षद ने अपना पद ग्रहण नहीं किया है। संभागीय आयुक्त की अनुमति के बगैर यदि कोई पार्षद अपने निर्वाचन के दिनांक से 3 माह के भीतर शपथ नहीं लेता है तो उसका स्थान स्वमेव ही रिक्त हुआ समझा जाएगा।
यहां से इनकी प्रबल दावेदारी-
सीहोर : सीताराम यादव, प्रिंस राठौर।
आष्टा : हेमकुंवर मेवाड़ा, अनिता भट्ट, लता मुकाती, अंजनी चौरसिया
रेहटी : राजेंद्र पटेल, भगवत सिंह ठाकुर
नसरूल्लागंज : मारूति शिशिर, रितु बाई
बुदनी : प्रवीण चौहान, सुनीता मालवीय
शाहगंज : स्थिति स्पष्ट नहीं है।
जावर : मंजू वैध, वर्षा बाई
इछावर : देवेंद्र वर्मा, ज्योति राठौर
कोठरी : स्थिति स्पष्ट नहीं है।
ये रही निकायों की स्थिति-
सीहोर नगर पालिका : कुल 35 वार्ड, भाजपा-22, कांग्रेस-9, निर्दलीय-4
आष्टा नगर पालिका : कुल 18 वार्ड, भाजपा-9, कांग्रेस-5, निर्दलीय -4
शाहगंज नगर परिषद : सभी 15 वार्डों पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए।
रेहटी नगर परिषद : कुल 15 वार्ड, भाजपा-12, कांग्रेस-1, निर्दलीय-2
बुदनी नगर परिषद : कुल 15 वार्ड, भाजपा-13, कांग्रेस-0, निर्दलीय-2
नसरूल्लागंज नगर परिषद : कुल 15 वार्ड, भाजपा-12, कांग्रेस-2, निर्दलीय-1
जावर नगर परिषद : कुल 15 वार्ड, भाजपा-10, कांग्रेस-3, निर्दलीय -2
कोठरी नगर परिषद : कुल 15 वार्ड, भाजपा-5, कांग्रेस-7, निर्दलीय-3