Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

बुधनी में नपा के स्वच्छता अभियान पर पानी फेर रहे नगरवासी

जगह-जगह लगे हैं कचरे के ढेर

बुधनी। बुधनी नगर परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर स्थान पाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए न सिर्फ नगर परिषद अध्यक्ष, सीएमओ बल्कि उनका पूरा अमला वार्ड-वार्ड जाकर रहवासियों को कचरा नाली व सड़क पर न फेंकने व गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने की हिदायत दे रहा है। इसके साथ ही नगर व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पहुंचकर कचरा फैलाने व डस्टबिन न रखने वालों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई भी की जा रही है। बावजूद इसके नगर परिषद की ये कोशिश बेकार हो रही है और कुछ जागरूक लोगों की लापरवाही की वजह से स्वच्छता अभियान पर पानी फिर रहा है।

रेहटी एवं तालपुरा रोड किनारे पर गदंगी व बदबू का आलम-
एक तरफ तो नगर पालिका का अमला नगर में कचरे को उठाने व नियमित रूप से साफ सफ़ाई कर नगर को स्वच्छ बनाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है, तो वहीं लोगों की लापरवाही से रेहटी और तालपुरा रोड पर पड़े कचरे के ढेर बदबू मार रहे हैं। इससे आने-जाने वाले लोगों को भी परेशान होना पड़ रहा है। बता दें काफी लंबे समय से इस सड़क पर कचरा फेंका जा रहा है।

मेडिकल वेस्ट भी मिला था-
पिछले दिनों यहां निजी अस्पताल में उपयोग की हुईं दवाइयां, सीरिंज सहित भारी मात्रा में मेडीकल वेस्ट सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला था। इसको लेकर गंभीर बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है, वहीं बारिश के मौसम के चलते डेंगू, मलेरिया और वायरल फीवर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य केंद्रों में भीड़ लगी हुई है, लेकिन शहर में बीमारी को लेकर कोई कवायद नहीं हो रही है। सड़क किनारे गंदगी के ढेर लगे हैं। सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को ये तस्वीरें धता बता रही हैं। रेहटी से बुधनी शहर में प्रवेश करने के पहले सड़क किनारे गंदगी का अंबार नजर आ रहा है, जिसमें कचरे के ढेर से दुर्गंध आ रही है और लोगों का निकलना दुर्भर हो रहा है। इस तरह सड़कों पर कचरे के ढेर होने से नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ सकता है। नगर परिषद के जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना होगा और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करना होगी।

इनका कहना है-
मामला संज्ञान में आया है। अस्पतालों द्वारा मेेडिकल वेस्ट खुले में फेंका जा रहा है। यह नियम विरूद्ध है। इसकी जांच कराएंगे एवं इसमें जो भी दोेषी पाया जाएगा उस एफआईआर के साथ में जुर्माना भी लगाया जाएगा।
– सतीश मालवीय, सीएमओ, बुधनी नगर परिषद, जिला सीहोर

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button