पत्रकार से पुलिसिया मारपीट पर सीएम डॉ. यादव सख्त, डीजीपी को दिए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश

सीहोर। आष्टा में प्रदर्शन के दौरान जी न्यूज संवाददाता प्रमोद शर्मा के साथ हुई मारपीट की घटना को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेहद गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के माध्यम से पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
पुलिसिया कार्रवाई के दौरान घायल हुए पत्रकार प्रमोद शर्मा वर्तमान में भोपाल के एक निजी अस्पताल में उपचाररत हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए भोपाल कलेक्टर को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए और उपचार का पूरा खर्च शासन द्वारा वहन किया जाएगा।
यह हुई थी घटना
घटना शनिवार की है जब आष्टा शहर की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल नाका क्षेत्र में कालू उर्फ भविष्य भट्ट और अंकुश ठाकुर नामक दो युवक एक जेसीबी मशीन के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। वे इसे फेसबुक लाइव के जरिए प्रसारित करने की तैयारी में थे। वीडियो में आरोपी भडक़ाऊ भाषा का इस्तेमाल करते हुए प्रशासन को चुनौती दे रहे थे कि यदि अवैध निर्माणों पर बुलडोजर नहीं चलाए तो वे खुद जेसीबी लेकर तोडफ़ोड़ शुरू कर देंगे।
कवरेज के दौरान पत्रकार से मारपीट
सोशल मीडिया पर इस भडक़ाऊ वीडियो की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसी दौरान जी न्यूज संवाददाता प्रमोद शर्मा वहां कवरेज के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि कवरेज के दौरान पुलिसकर्मियों ने पत्रकार शर्मा के साथ अभद्रता की और उनके साथ मारपीट कर दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें भोपाल रेफर करना पड़ा।



