सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 जून को बुदनी विधानसभा के ग्राम गिल्लौर पहुंचेंगे। यहां पर वे सामूहिक विवाह सम्मेलन मेें शामिल होंगे एवं दाम्पत्य जीवन में बंध रहे 470 नव विवाहिता जोड़ोें को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3.35 बजे भोपाल से प्रस्थान कर शाम 4 बजे जिले के भैरूंदा विकासखंड के ग्राम गिल्लोर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री गिल्लोर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे और नव दंपतियों को आशीर्वाद देंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री चौहान शाम 5.15 बजे गिल्लोर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
470 जोड़ो का होगा विवाह-निकाह –
मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत 23 जून को भैरूंदा में आयोजित होने वाला सामूहिक विवाह सम्मेलन अब ग्राम गिल्लोर में आयोजित किया जाएगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन ग्राम गिल्लोर स्थित सुदामा वेयर हाउस में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में 470 जोड़ो का विवाह संपन्न होगा, जिसमें 427 जोड़ों का विवाह तथा 43 निकाह होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे और नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद देंगे। गिल्लौर में कार्यक्रम स्थल पर वर-वधु का पंजीयन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। सभी जोड़ो को दोपहर 2 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है। प्रत्येक जोड़े के साथ कुल 10 सदस्य, जिसमें वर के साथ 5 तथा वधु के साथ 5 सदस्यों को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।



