सीएम शिवराज सिंह सप्तमी पर पहुंचेंगे सलकनपुर, 2 अप्रैल को नसरुल्लागंज

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवरात्रि के अवसर पर सप्तमी दिन मंगलवार को मां बिजासन धाम सलकनपुर पहुंचेंगे और मां बिजासन के दर्शन करके पूजा-पाठ करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम करीब 5 बजे अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ सलकनपुर पहुंचेंगे। इधर 2 अप्रैल को बुधनी विधानसभा के नसरुल्लागंज शहर का गौरव दिवस मनाया जाएगा। गौरव दिवस में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नसरुल्लागंज पहुंचेंगे और नगरवासियों को विकास कार्यों की कई सौगातें देंगे।
हर वर्ष पहुंचते हैं सीएम शिवराज –
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष सप्तमी के दिन सलकनपुर पहुंचते हैं। वे सपरिवार माता रानी की विधिवत पूजा पाठ करके उनसे आशीर्वाद मांगते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए भी आशीर्वाद मांगते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां भी हो गई हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम करीब 5 सलकनपुर स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से बिजासन मंदिर पहुंचेंगे और वहां पर पूजा पाठ करने के बाद सड़क मार्ग से भोपाल के लिए निकलेंगे।
2 अप्रैल को मनाया जाएगा नसरुल्लागंज का गौरव दिवस-
आगामी दो अप्रैल को नसरुल्लागंज में नगर का गौरव दिवस मनाया जाएगा। गौरव दिवस कार्यक्रम को हर्षोल्लास से मनाने एवं गौरव दिवस की सभी तैयारियों के संबंध में कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा स्थांनीय रेस्ट हाउस में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में विस्तार से चर्चा की। गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शामिल होना प्रस्तावित है। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही तथा समय पूर्व सभी तैयारिया पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में उन्होंने नागरिकों के बैठक व्यवस्था, पार्किंग, आगमन, निर्गम, बैरिकेटिंग, पेयजल, यातायात, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। बैठक में गौरव दिवस की तैयारियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। बैठक में गुरुप्रसाद शर्मा, रघुनाथ भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, नगर परिषद अध्यक्ष मारुती शशिर, एसडीएम दिनेश तोमर, नगर पालिका सीएमओ विनोद प्रजापति सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। गौरव दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

Exit mobile version