सीएम-केंद्रीय मंत्री देंगे करोड़ों की सौगात, पहले की ये घोषणाएं अब तक अधूरी

सीहोर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से बुधनी विधानसभा क्षेत्र में मंच साझा करेंगे। इस दौरान वे भैरूंदा विकासखंड के ग्राम पिपलानी में आयोजित सामूहिक विवाह-निकाह कार्यक्रम में जहां नवदंपत्तियों को आषीर्वाद प्रदान करेंगे तो वहीं क्षेत्र की जनता को करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। हालांकि मुख्यमंत्री डॉ यादव एवं केंद्रीय मंत्री श्री चौहान इससे पहले भैरूंदा में विधानसभा उपचुनाव से पहले 8 अक्टूबर 2024 को पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र की भैरूंदा, रेहटी, बुधनी एवं शाहगंज नगर परिषदों को 2-2 करोड़ रूपए देने सहित गोपालपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कई अन्य घोषणाएं की थी, लेकिन इन घोषणाओं पर अब तक अमल नहीं हो सका है। विष्वस्त सूत्रों की मानें तो नगर परिषदों के लिए की गई घोषणा के परिपालन में अब तक कोई कार्रवाई भी नहीं की जा सकी है। हालांकि उम्मीदें हैं कि जल्द ही इन घोषणाओं को भी पूरा किया जाएगा। बुधनी विधानसभा क्षेत्र की नगर परिषदें इस समय आर्थिक संकट से भी गुजर रही हैं। एक तरफ सरकार द्वारा जहां नगर परिषदों को दिए जाने वाले बजट में कटौती की जा रही है तो वहीं विकास कार्योें के लिए भी इन्हें बजट नहीं दिया जा रहा है। नगर परिषदें वेतन भी करो की वसूली करके दे रही हैं। ऐसे में कई बार समय पर कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिल पा रहा है।

Exit mobile version