
रेहटी। ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसको लेकर विभिन्न जागरूकता गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देशन एवं एसडीएम बुधनी राधेश्याम बघेल के मार्गदर्शन में रेहटी में भी मतदाता जागरूकता कोे लेकर गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान रेहटी नगर परिषद में प्रभारी सीएमओ दिलीप गुप्ता के नेतृत्व में नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रभारी सीएमओ दिलीप
शासकीय महाविद्यालय में लगाया सेल्फी प्वाइंट-
शासकीय महाविद्यालय रेहटी के मतदान नोडल अधिकारी राजाराम रावते ने बताया कि नव मतदाता विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में सेल्फी प्वाइंट लगाया गया है, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा सेल्फी लेकर सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान करने की अपील की जा रही है। इस दौरान युवा सेल्फी प्वाइंट मेें सेल्फी भी ले रहे हैं। इस दौरान महाविद्यालय के खेल अधिकारी मनोज वर्मा, डॉ. महेंद्र कुमार मिश्रा, मनमोहन द्विवेदी, डॉली दुबे, योगेश यदुवंशी, रीना मालवी, पूर्ति चौहान आदि उपस्थित रहे।