सीहोर जिले में चली शीतलहर, न्यूनतम पारा पहुंचा 4.2 डिग्री, बदल दिया स्कूलों का समय

सीहोर। जिलेभर में इस समय शीतलहर शुरू हो गई है। न्यूनतम पारा भी 4.2 डिग्री पर पहुंच गया है, तो वहीं अधिकतम पारा 22.5 पर रहा। इसके चलते कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिलेभर के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में भी परिवर्तन करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में प्रातः लगने वाली पाली के सभी स्कूलोें का समय 9.30 बजे से किया गया है तो वहीं दो पालियों में लगने वाले स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से किया गया है। यह आदेश सभी स्कूलों में 4 जनवरी 2023 से लागू रहेगा।
48 से 72 घंटे में बन रहे बारिश के आसार-
मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि आगामी 48 से 72 घंटे में जिलेभर में बारिश के आसार भी बन रहे हैं। इधर अभी अगले सात दिनों तक जिलेभर में ऐसी ही शीतलहर बनी रहेगी। आगामी दिनों में औैर ज्यादा सर्दी बढ़ने की संभावना भी बताई जा रही है। तापमान में भी मामूली परिवर्तन रहेगा। उत्तर पूर्व एवं पूर्व में ंघना कोहरा रहेगा तथा बादलों के कारण रात्रि के तापमान में बढ़ोतरी होगी।
फसलों में भी पड़ सकता है पाला, बचाव करें-
मौैसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में फसलों में भी पाला पड़ने की संभावनाओें से इंकार नहीं किया जा रहा है। चने की फसल में पाला पड़ने की संभावनाएं जताई जा रही है। गेहूं में भी बचाव की जरूरत होगी।

Exit mobile version