सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में सभी के सहयोग से भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में आगामी 16 से 22 फरवरी तक आयोजित भव्य रुद्राक्ष महोत्सव की तैयारियों को क्रम जारी है। शनिवार को कलेक्टर प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, एसडीएम अमन मिश्रा, सीएसपी निरंजन राजपूत, जनपद सीईओ गणेश पांडे, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों
इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आगामी 16 फरवरी से लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक रुद्राक्ष महोत्सव और सात दिवसीय शिव महापुराण का आयोजन किया जाना है। शनिवार को इसको लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों ने कलेक्टर श्री सिंह ने चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में स्थित कार्यक्रम स्थल तक के रास्ते पर सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। वहीं कार्यक्रम स्थल पर भी चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए अधिकारियों को कहा गया। उन्होंने बताया कि इस साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु भव्य महोत्सव में शामिल होंगे। इसको लेकर प्रशासन व्यवस्था बना रहा है। समिति की ओर से श्री शुक्ला ने बताया कि लाखों श्रद्धालुओं के ठहरने आदि की व्यवस्था के अलावा रुद्राक्ष वितरण को लेकर चार दर्जन से अधिक काउंटरों के माध्यम से 24 घंटे सात दिनों तक रूद्राक्षों का वितरण किया जाएगा, वहीं आने वाले श्रद्धालुओं के पार्किंग की व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। गत दिनों पंडित श्री मिश्रा के मार्गदर्शन में पांच दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों के अलावा शहर और ग्रामीणजनों से कार्यक्रम को लेकर सुझाव आदि लिए गए थे।