
सीहोर। भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक शुभ्रा सक्सेना और सचिव बिनोद कुमार ने वर्चुअल बैठक के दौरान मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में सीहोर जिले द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बालागुरू के. की विशेष रूप से सराहना की।
वीसी के दौरान निदेशक श्रीमती सक्सेना ने स्पष्ट रूप से कहा कि सीहोर जिला एसआईआर प्रक्रिया में उत्कृष्टता और तेजी से कार्य करने वाले शीर्ष जिलों में शामिल है। उन्होंने सभी कलेक्टरों को बालागुरू के. के नेतृत्व में सीहोर जिले की कार्यप्रणाली से सीख लेने का निर्देश दिया।
भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक ने सभी जिलों के कलेक्टरों को एसआईआर कार्य को गंभीरता से लेने और चुनावी मोड पर कार्य करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि कलेक्टर मैदानी स्तर पर जाकर एसआईआर कार्य की प्रगति देखें और प्रतिदिन बीएलओ से संवाद कर उनकी कठिनाइयों का त्वरित निराकरण करें।
सीहोर के बीएलओ भी सम्मानित
बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र संजीव कुमार झा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले छह बीएलओ को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में सीहोर जिले के दो बीएलओ भूरुलाल गहरवाल और गजराज सिंह भी शामिल थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रदेश के अन्य बीएलओ को इनसे प्रेरणा लेने और लक्ष्य पूर्ति के लिए प्रयास करने की सलाह दी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री झा ने सभी कलेक्टर्स को प्रतिदिन समीक्षा और मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए और एक सप्ताह के अंदर सभी कार्य पूरे करने का लक्ष्य निर्धारित किया।