कलेक्टर का इछावर तहसील कार्यालय में औचक निरीक्षण, बोले- कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे

सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के. ने इछावर तहसील कार्यालय और रेवेन्यू कोर्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व कार्यों की समीक्षा की और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित बनाया जाए और यह सुनिश्चित करें कि एक भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बीएलओ और संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर नो.मैपिंग वोटर्स और दावे-आपत्तियों के निराकरण की स्थिति जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य गंभीरता से किया जाए। उन्होंने कहा कि फर्जी या अपात्र नामों को नियमानुसार हटाया जाए और पात्र नागरिकों के नाम जोडऩे में कोई कोताही न बरती जाए।
तहसील कार्यालय की व्यवस्थाओं को देखते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन जैसे राजस्व मामलों का निपटारा समय-सीमा के भीतर हो। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि आम नागरिकों को अपने जायज काम के लिए बार-बार सरकारी दफ्तर के चक्कर न लगाने पड़ें। लंबित मामलों की फाइलें जल्द से जल्द बंद की जाएं।
स्वच्छता और ई ऑफिस पर जोर
कलेक्टर ने कार्यालय में रिकॉर्ड के व्यवस्थित रखरखाव और ई.ऑफिस प्रणाली के अधिक से अधिक उपयोग की बात कही। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे आवेदकों के साथ विनम्र और संवेनदशील व्यवहार करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम स्वाति मिश्रा, प्रभारी तहसीलदार गजेंद्र लोधी सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version