
सीहोर। जिले में जल जीवन मिशन के तहत चल रही पेयजल योजनाओं की धीमी रफ्तार पर कलेक्टर बालागुरू के. ने नाराजगी जताई है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई एक बैठक में उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि आष्टा-रानीपुरा और मर्दानपुर-नीलकंठ मल्टी विलेज स्कीमों के काम में तेजी लाई जाए और गांवों में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने नलजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं को समय पर पूरा किया जाना जरूरी है। उन्होंने विशेष रूप से आष्टा-रानीपुरा मल्टी विलेज स्कीम के कार्यों की धीमी गति पर चिंता व्यक्त की और इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने मर्दानपुर और नीलकंठ स्कीमों के तहत आने वाले गांवों में नियमित जल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने और लंबित समस्याओं का तुरंत समाधान करने को कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जिन गांवों में योजनाएं चालू हो चुकी हैं, वहां जल कर की वसूली भी नियमित रूप से की जाए। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन सहित जल निगम के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार सक्सेना, उप प्रबंधक मोना मिश्रा और अन्य अधिकारी व ठेकेदार प्रतिनिधि मौजूद थे।