सीहोर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर बैंक परिसर की हुई सजावट

सीहोर। आजादी की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर में कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक प्रवीण सिंह ने बैंक परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएन यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिले के सहकारिता क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले और किसानों के हित में अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाले जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीहोर के मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ बहुत उत्साह के साथ मनाई गई। बैंक परिसर में शानदार सजावट की गई थी और पूरे परिसर को सुंदर तरीके से रंग-बिरंगे फूलों एवं विद्युत से सजाया गया था। बैंक परिसर में सुंदर पुष्पों की रंगोली भी बनाई गई थी। बैंक परिसर में कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक प्रवीण सिंह ने सुबह 7.45 बजे ध्वजारोहण किया। इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्गान गाया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं प्रशासक ने सभी कर्मचारियों से देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कहते हुए जिले के किसान भाईयों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर जोर दिया। कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी। ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएन यादव, शाखा प्रबंधक अजय सक्सेना, स्थापना अधीक्षक दिनेश कचनेरिया, प्रभारी शाखा प्रबंधक लेखा प्रमोद गौतम, मनोज वर्मा, मंसूर अली, प्रदीप उपाध्याय, कृष्णमोहन वर्मा, विजय राठौर, नरेन्द्र गोस्वामी, गंगाप्रसाद मीणा, राजेश बोयत आदि अनेक कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।