
सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नसरुल्लागंज जनपद के आदिवासी ग्राम लावापानी और पाटतलाई में चौपाल आयोजित कर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रामवासियों की कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। कलेक्टर ने चौपाल में प्रधानमंत्री आवास योजना, निराश्रित पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वन अधिकार पट्टा, खाद-बीज आदि समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही गांव के अनेक निर्माण एवं विकास कार्य मौके पर ही स्वीकृत किए। इसके साथ ही उन्होंने सभी ग्रामवासियों से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा अवश्य कराने की अपील की।
सहायता राशि संबंधी कार्रवाई के निर्देश-
चौपाल में रानू बाई ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री अनुग्रह राशि नहीं मिली है। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी से जानकारी ली। अधिकारी द्वारा बताया गया कि रानू बाई को दो लाख रूपए स्वीकृत हो गए हैं और शीघ्र ही उनके खाते में आ जाएंगे। इसी प्रकार पाटतलाई जाते समय रास्ते में खापा निवासी राधिका वरकडे ने बताया कि उनके पिताजी की मृत्यु हो गई है। उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। चौपाल में ग्राम लावापानी के अनेक ग्रामवासियों द्वारा वनाधिकार पट्टा धारियों को कूप स्वीकृत करने की मांग की गई। इसपर कलेक्टर ने वनाधिकार पट्टा धारी 10 हितग्राहियों को मनरेगा में कपिलधारा योजना के तहत कूप स्वीकृत करने की बात कही।
ग्रामवासियों ने कहा चौपाल रही सार्थक –
लावापानी और पाटतलाई के चंदरसिंह, मायाबाई, हेमंत, रामविलास, अनिल, गौरीलाल, हेमसिंह सहित अनेक ग्रामवासियों ने कलेक्टर श्री सिंह द्वारा चौपाल लगाकर समस्याओं के निराकरण पर प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह चौपाल हमारे लिए सार्थक रही। चौपाल के माध्यम से हमारी समस्याओं का तुरंत ही निराकरण हुआ। उन्होंने कहा कि चौपाल ग्रामवासियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए एक अच्छी पहल है।