
सीहोर। सलकनपुर मंदिर में हुई चोरी की घटना के संबंध में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भी सलकनपुर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान बैठक आयोजित कर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए डबल लॉक सिस्टम लगाने तथा नगद राशि को नियमित रूप से बैंक में जमा कराने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली द्वारा भी मंदिर परिसर का निरीक्षण कर घटना के दोषियों को शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए गए। सलकनपुर देवी धाम में सलकनपुर मंदिर की सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनमें प्रधान आरक्षक लाल सिंह, आरक्षक आलोक भदौरिया, गौरव गुर्जर, श्यामसिंह मरकाम, एवं पुष्पराज शर्मा को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कंपनी मुख्यालय कैंप सीहोर रहेगा रेहटी पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457 एवं 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर धरपकड़ की कार्रवाई जारी है। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, सदस्य रिखीराम यादव, एसडीएम बुदनी राधेश्याम बघेल, रेहटी के प्रभारी तहसीलदार जयपाल शाह उइके भी मौजूद रहे।