
सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न कक्षों और अस्पताल में संचालित सेवाओं के साथ पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को दी जा रही सेवाएं-सुविधाएं देखी तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। उन्होंने पंजीयन कक्ष, ओपीडी, सोनोग्राफी, दवा वितरण सहित अनेक कमरों में संचालित सेवाओं का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू के ने अस्पताल की साफ-सफाई पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन प्रवीर गुप्ता को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि प्रतिदिन नियमित अस्पताल का भ्रमण कर अस्पताल में स्वच्छता बनाए रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति और मरीजों की जांच के बारे में जानकारी लेते हुए अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाएं और सेवाएं मरीजों को त्वरित और बेहतर ढंग से प्रदान करने के चिकित्सकों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित थे।
नए भवन में शुरू कराएं ओपीडी-
सिविल अस्पतालों में भी है निरीक्षण की जरूरत-
सीहोर जिला अस्पताल लगातार अपनी कारगुजारियों को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है। जिला अस्पताल को लेकर पहले जहां विधायक सुदेश राय ने कई बार निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की कोशिश की, लेकिन यहां का ढर्रा नहीं सुधरा। इसके बाद कलेक्टर बालागुरू के द्वारा भी यहां पर कई बार निरीक्षण किया गया है, लेकिन व्यवस्थाओं में सुधार नजर नहीं आ रहा है। अब तो जिले के सिविल अस्पतालों सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी निरीक्षण की जरूरत है, ताकि यहां की व्यवस्थाएं भी बेहतर हो सकें।