सीएम के दौरे की तैयारियों में जुटे कलेक्टर-एसपी, बिलकिसगंज कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

सीहोर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 18 अक्टूबर को जिले के बिलकिसगंज में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कलेक्टर बालागुरू के. और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित विभागों को सभी व्यवस्थाएं समय से पहले ही पूरी करने के सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के आगमन और निर्गमन के मार्ग, पर्याप्त पेयजल सुविधा, भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की उपलब्धता, सुगम यातायात प्रबंधन, गणमान्य व्यक्तियों और आमजन के लिए बैठक व्यवस्था और साफ सफाई सहित सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने और पुख्ता सुरक्षा योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 18 अक्टूबर को बिलकिसगंज में कार्यक्रम प्रस्तावित है। निरीक्षण के समय एसडीएम तन्मय वर्मा सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने दावा किया है कि कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां तय समय सीमा के भीतर पूरी कर ली जाएंगी।

Exit mobile version