सीएम के दौरे से पहले सलकनपुर में कलेक्टर-एसपी ने देखी व्यवस्थाएं

सीहोर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। कलेक्टर बालागुरू के. और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने सलकनपुर पहुंचकर स्वर्गीय प्रभाकर राव केलकर की स्मृति में गौ आधारित जैविक कृषि पुरस्कार समारोह के आयोजन स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव 05 से 07 अक्टूबर तक चलने वाले इस कृषि केंद्रित कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। कलेक्टर बालागुरू एवं पुलिस अधीक्षक शुक्ला ने संयुक्त रूप से दौरा कर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने न केवल सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, बल्कि कार्यक्रम से संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि मुख्यमंत्री के आगमन और किसानों से जुड़े इस महत्वपूर्ण आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके।