कलेक्टर-एसपी ने किया पटाखा बाजार का निरीक्षण, दिए सुरक्षा निर्देश

सीहोर। दीपावली पर्व के चलते जिला प्रशासन और पुलिस ने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। कलेक्टर बालागुरू के. और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने शहर के बीएसआई मैदान में लगे पटाखा बाजार का औचक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू ने सुरक्षा मानकों के पालन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पटाखा बाजार में अग्निशमन यंत्र, पर्याप्त पानी के टैंकर, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने की योजना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी दुकान में निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखे न रखे जाएं और दुकानों के बीच उचित दूरी रखी जाएए ताकि आग लगने जैसी दुर्घटनाओं को टाला जा सके। कलेक्टर ने कहा कि दीपावली के अवसर पर नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि हैए जिसके लिए सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
पुलिस गश्त और आवागमन की व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस बल को निर्देशित किया कि बाजार परिसर में सुरक्षा गश्त लगातार जारी रखी जाए। इसके साथ ही एसपी ने सुनिश्चित करने को कहा कि बाजार में आवागमन की व्यवस्था सुचारू बनी रहे, जिसके लिए सभी पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करें। निरीक्षण के समय एसडीएम तन्मय वर्मा और तहसीलदार डॉ. अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कलेक्टर और एसपी के निर्देशों के तत्काल पालन का आश्वासन दिया।

Exit mobile version