
सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के. ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने को महती आवश्यकता बताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने पढ़ाई पर ध्यान न देने वाले और लगातार खराब प्रगति वाले स्कूल प्रमुखों तथा अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी स्थिति पाई गई तो संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने दिए निर्देश
– सभी अधिकारी सप्ताह में कम से कम तीन स्कूलों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें।
– पाठ्यक्रम समय-सीमा में पूरा कराएं और कमजोर छात्रों के लिए विशेष अभ्यास कक्षाएं आयोजित करें।
– बैंक त्रुटियों के कारण लंबित छात्रवृत्ति खातों को शीघ्र सही कराकर राशि उपलब्ध कराएं।
– शिक्षकों की समय पर उपस्थिति और ई.अटेंडेंस सुनिश्चित की जाए।
– लर्निंग आउटकम गैप को समाप्त करने, नामांकन बढ़ाने और आउट.ऑफ.स्कूल बच्चों को स्कूल से जोडऩे पर जोर दें।
निरीक्षण के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि जिले का रिजल्ट बेहतर बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और वे स्वयं भी शालाओं का औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने अच्छा काम करने वाले अतिथि शिक्षकों को 26 जनवरी और 15 अगस्त पर सम्मानित करने की भी घोषणा की।