Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

कलेक्टर की दोटूक, काम में कोताही बर्दाश्त नहीं, लापरवाह अफसरों पर होगी कार्रवाई

सीएम हेल्पलाइन में देरी पर दी चेतावनी, भू.अर्जन और भावान्तर भुगतान में तेजी लाने के निर्देश

सीहोर। जिला मुख्यालय पर आयोजित समय सीमा बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. का सख्त तेवर देखने को मिला। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में हीला-हवाली करने वाले अधिकारियों को कलेक्टर ने दोटूक शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि शिकायतों का निराकरण समय पर और संतुष्टिपूर्ण नहीं पाया गया तो संबंधित अधिकारियों पर सीधे जुर्माना लगाया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी आवेदकों से सीधा संवाद करें ताकि जनता को वास्तविक राहत मिले।
इंदौर के भागीरथपुरा में हाल ही में दूषित पानी और जल संकट को लेकर सामने आई अव्यवस्थाओं से सबक लेते हुए कलेक्टर ने जिले के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने जिलेभर में जल सुनवाई आयोजित करने को कहा है। कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि पेयजल आपूर्ति, हैंडपंप सुधार और नल-जल योजना की शिकायतों को प्राथमिकता पर लें। इंदौर की घटना यह सीख देती है कि जल सेवा में छोटी सी लापरवाही भी बड़ी समस्या बन सकती है, इसलिए पीएचई और नगर निगम के अधिकारी आपसी समन्वय से काम करें ताकि लोगों को स्वच्छ जल के लिए भटकना न पड़े।
अधिकारियों को लगाई फटकार
बैठक में नेशनल हाईवे और रेलवे परियोजनाओं के लिए भू.अर्जन की धीमी गति पर कलेक्टर ने घोर नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आपकी देरी के कारण बड़े विकास कार्य रुके हुए हैं, जिसका नुकसान जनता को हो रहा है। उन्होंने फाइलों को तत्काल क्लियर कर भू.अर्जन की कार्रवाई जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
भावान्तर का भुगतान और संकल्प से समाधान
कलेक्टर ने सोयाबीन खरीदी की भावान्तर योजना की समीक्षा करते हुए पोर्टल पर तत्काल एंट्री और सत्यापन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का ई.पेमेंट फेल हुआ हैए उनका रिपेमेंट प्राथमिकता पर कराएं। साथ ही संकल्प से समाधान अभियान के तहत 31 मार्च तक हर गांव और वार्ड में शिविर लगाकर नागरिकों की समस्याओं को मौके पर ही सुलझाने के निर्देश दिए गए।
आनंद उत्सव की तैयारी
आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय ढंग से मनाने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं। साथ ही जिले में आनंद उत्सव के तहत खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से जनभागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सर्जना यादव, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button