
सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के. ने शुक्रवार का आष्टा क्षेत्र का दौरा कर कृषि उपज मंडी में किसानों की सुविधाओं और मंडी संचालन की प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने आष्टा के अनेक मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
कलेक्टर बालागुरू ने आष्टा-जावर कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खरीदी, तुलाई, नीलामी और भुगतान से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मंडी सचिव को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसान हित ही सर्वोपरि है, इसलिए मंडी की हर प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
बोली पर विशेष सावधानी
कलेक्टर ने नीलामी प्रक्रिया के दौरान बोली को कृत्रिम रूप से नीचे आने से रोकने के लिए मंडी सचिव और संबंधित अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिएए ताकि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके।
वैज्ञानिक ग्रेडिंग
उन्होंने मॉइश्चर मीटर, ग्रेड सेपरेटर और अन्य तकनीकी उपकरणों के उपयोग की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि मशीनों का सही उपयोग कर उपज की ग्रेडिंग वैज्ञानिक तरीके से की जाए, ताकि किसानों को उनकी फसल की गुणवत्ता के अनुरूप वास्तविक कीमत मिल सके।
मतदाता सूची पुनरीक्षण का जायजा
मंडी निरीक्षण के बाद कलेक्टर बालागुरू ने आष्टा क्षेत्र के अनेक मतदान केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप बीएलओ द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर बीएलओ, बूथ लेवल एजेंटों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। कलेक्टर ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर्स को जिम्मेदारी, सटीकता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
त्रुटिरहित सूची का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना है, जिससे कोई भी योग्य नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे और किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में न जुड़ पाए।
नागरिकों से अपील
उन्होंने मौके पर उपस्थित नागरिकों से भी चर्चा की और उनसे गणना पत्रक सावधानीपूर्वक भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराने का आग्रह किया, ताकि मतदाता सूची का पुनरीक्षण समय पर और सही ढंग से पूरा किया जा सके। इस दौरान एसडीएम नितिन टाले सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।