रेहटी। शासकीय महाविद्यालय रेहटी में छात्राओं की जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सीहोर जिले के 5 महाविद्यालयों की टीमों ने सहभागिता की। इस दौरान छात्राओं ने जमकर खो-खो में दम दिखाया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजली गढ़वाल, मुख्य अतिथि सुनील सिंह एमपी खो-खो एसोशिएसन भोपाल, आयोजन सचिव खेल अधिकारी मनोज वर्मा, आकांक्षा उज्जैनिया, सुमित शर्मा, सुरेंद्र कुशवाह, टीना दुबे आदि की उपस्थिति में मां सरस्वती की पूजन के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय नसरुल्लागंज, शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर, सम्राट अशोक महाविद्यालय सीहोर, राय साहब भंवर सिंह महाविद्यालय नसरुल्लागंज तथा मेजबान शासकीय महाविद्यालय रेहटी की खो-खो महिला टीम ने सहभागिता की। सभी प्रतिभागियों ने अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला शासकीय महाविद्यालय नसरुल्लागंज तथा राय साहब भंवर सिंह महाविद्यालय नसरुल्लागंज की टीमों के बीच खेला गया। इसमें राय साहब भंवर सिंह महाविद्यालय नसरुल्लागंज की टीम विजेता रही।