Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

इछावर के शहरी क्षेत्र की जमीन पर कालोनी, ग्राम पंचायत से ले ली अनुमतियां, सरकारी खजाने को चपत

राजस्व मंत्री की इछावर विधानसभा का मामला, टैक्स बचाने के लिए रसूख का प्रयोग

सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में राजस्व बढ़ाने के लिए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। बैठकें लेकर एवं सार्वजनिक मंचों से गड़बड़ी नहीं करने की नसीहत भी दी, लेकिन उनके खुद के विधानसभा क्षेत्र में गड़बड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर इछावर से लगी शहरी क्षेत्र की जमीन पर कालोनाइजर यस शर्मा द्वारा कॉलोनी काटी जा रही है, लेकिन इस कॉलोनी की अनुमतियां इछावर के नजदीकी ग्राम पंचायत पालखेड़ी से लेकर राजस्व विभाग को ही चपत लगा दी गई। टीएनसीपी, डायवर्सन, विकास अनुमति एवं लाइसेंस सहित अन्य अनुमतियां ग्राम पंचायत पालखेड़ी द्वारा जारी कर दी गई।
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भले ही प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में राजस्व बढ़ाने को लेकर सख्त हैं। वे गड़बड़ियां नहीं करने एवं ईमानदारी से काम करने की नसीहत भी दे रहे हैं, लेकिन इस नसीहत का असर उनकी विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुआ। यही कारण है कि राजस्व मंत्री के सख्त तेवरों के बाद भी इछावर से लगी जमीन पर ग्राम पंचायत ने अनुमतियां दे दीं। अब मामला संज्ञान में आया तो ग्राम पंचायत पालखेड़ी ने अपने को बचाने के लिए अनुमतियां निरस्त करने का पत्र लिखा है।
शहरी क्षेत्र की जमीन पर कट रही कालोनी-
पटवारी हल्का इछावर में शहरी क्षेत्र की करीब 10 एकड़ से अधिक जमीन पर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष यस शर्मा द्वारा कालोनी काटी जा रही है। जिस जमीन पर कालोनी कट रही है उसका खसरा नंबर 547-2 एवं 547-1-2 राजस्व रिकार्ड में यस शर्मा के नाम दर्ज है। इसमें खसरा नंबर 545, 547, 562-2, 56-3-2, 564-2,565-2,567-2,568-2,569-2,570- 2,574-2 का रकबा जो करीब 9.613 हेक्टेयर जमीन है।
अब लिखा अनुमतियां निरस्ती का पत्र-
इछावर जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत पालखेड़ी के सचिव भूपेंद्र द्वारा पहले तो सांठगाठ करके शहरी क्षेत्र की जमीन पर कालोनी काटने के लिए ग्राम पंचायत से कई तरह की अनुमतियां संबंधित पत्र जारी कर दिए गए। जब इस मामले में तूल पकड़ा तो ग्राम पंचायत द्वारा अनुमतियां निरस्त करने संबंधी पत्र भी लिखा गया है। इस पूरे मामले में पंचायत सचिव की भी भारी लापरवाही एवं गड़बड़ी सामने आई है।
कालोनाईजर युवा मोर्चा में पदाधिकारी-
इछावर में कालोनी काटने वाले कालोनाईजर यस शर्मा भारतीय जनता युवा मोर्चा में जिला पदाधिकारी भी हैं। उन्हें जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलेभर में हो रही अवैध कालोनियों पर कार्रवाई-
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के निर्देश के बाद सीहोर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी अधिकारियों को अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वे लगातार अधिकारियों से फीडबैक भी ले रहे हैं। अब तक सीहोर, आष्टा में अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चल चुका है तो वहीं भैरूंदा में भी अवैध कालोनाइजरों को नोटिस जारी किए हैं। रेहटी, बुधनी, इछावर में भी कालोनियों पर कार्रवाई की दरकार है।
रेहटी-भैरूंदा में भी है कई अवैध कालोनियां-
सीहोर जिले के भैरूंदा एवं रेहटी में भी कई अवैध कालोनियां विकसित की जा रही है। इन कालोनाइजरों के पास न तो टीएनसीसी है और न ही रेरा की अनुमतियां हैं। अन्य अनुमतियां भी इनके पास नहीं है, लेकिन धड़ल्ले से लोगों को प्लाट बेचकर लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं। रेहटी क्षेत्र के आसपास की कृषि की जमीन पर बिना डायवर्सन के ही कालोनियां कट रही है। ऐसे में जहां सरकारी खजाने को चपत लगाई जा रही है तो वहीं लोगों को भी चूना लगाया जा रहा है।
इनका कहना है-
अवैध कालोनियों को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इछावर का यह मामला भी संज्ञान में आया है और इस पर जांच भी शुरू कर दी गई है। जल्द ही इस मामले में एक्शन लिया जाएगा।
– जमील खान, एसडीएम, इछावर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button