Newsबुदनीसीहोर

शाहगंज में हुआ सतरंगी बाल मेले का आयोजन, बच्चों ने लगाए पाठ्यक्रम केे स्टॉल

शाहगंज। जनशिक्षा केंद्र शाहगंज के हाईस्कूल खटपुरा में बाल मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इसमें बच्चों ने अपने पाठ्यक्रम के आधार पर स्टाल लगाए। इसमें गणित, हिंदी, इंग्लिश, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के विषय के विभिन्न स्टाल लगाए गए। इस कार्यक्रम में बच्चों सहित गांव की आंगनवाड़ी केन्द्र सहित गांव के लोगों ने मेले में बच्चों की प्रतिभा को देखा और सराहना की। स्कूल के शिक्षकों ने भी इस बाल मेले में अपना सहयोग दिया। मेले में शासकीय कन्या शाला शाहगंज संकुल प्राचार्य सुनील भार्गव, पूर्व संस्था प्राचार्य सुरेश कुमार मेहर, शेरसिंह बेलदार, सीएम तंपेम शिक्षक, कुमावत सर, शासकीय हाईस्कूल खटपुरा शाला प्रभारी घनश्याम प्रजापति, शिक्षक योगेश हनवत, रामभरोस वर्मा, अरविंद अहिरवार, बालक राम अहिरवार, दीपक चौहान, वरिष्ठ शिक्षक गिरजाशंकर पांडे, महेश पालीवाल, शिक्षिका कृति अहिरवार, सिद्दीका मेम, नाज़मीन, फातिमा एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन संस्था से चंदनलाल, प्रियंका गोस्वामी, स्वेता रोज़, विक्रम चौतयां, संदीप मौर्य, राघवेन्द्र शर्मा, कुलदीप जाट एवं फातिमा न्रिपं ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button