Newsमध्य प्रदेशसीहोर

जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री के कारनामों की जांच के लिए बनाई समिति, लेकिन अभी नहीं हुई जांच

अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को सौंपा जांच का जिम्मा

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ पिपल्यामीरा स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री के कारण आसपास के किसानों एवं आमजनों को हो रहे नुकसान के आंकलन के लिए एसडीएम सीहोर द्वारा एक जांच दल गठित किया गया है। इसमें अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया है। हालांकि अभी इसकी जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। जांच के बाद स्थिति सामने आएगी कि जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री के कारण कितने लोग प्रभावित है।
जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री अपनी मनमानी के कारण लगातार चर्चाओं में है। पनीर फैक्ट्री से निकलने वाले कैमिकलयुक्त जहीरीले पानी के कारण आसपास के खेतों की फसलें खराब हो रही हैं तो वहीं यहां के जलस्त्रोत भी जहर उगलने लगे हैं। यहां के जलस्त्रोतों का पानी अब पीने लायक तो दूर की बात हाथ धोने लायक भी नहीं बचा है। इस जहरीले पानी के कारण किसानों के कई मवेशी मर चुके हैं तो वहीं ग्रामीण भी कैंसर, किडनी जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं।
एनजीटी ने दिया था आदेश-
जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री से निकलने वाले कैमिकलयुक्त जहरीले पानी को लेकर एनजीटी में भी याचिका दायर की गई थी। एनजीटी ने भी इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर से जांच रिपोर्ट मांगी थी। अब एसडीएम ने इस मामले में जल संसाधन, कृषि, पशुपालन विभाग सहित अन्य अधिकारियों का एक जांच दल गठित किया गया है। जांच दल द्वारा जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी जाएगी। इसके बाद इस मामले में कार्रवाई होगी।
ये हैं जांच दल के अधिकारी-
एसडीएम द्वारा जारी आदेश में शैफाली जैन नायब तहसीलदार सीहोर, सक्सेनाजी अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांंत्रिकी विभाग सीहोर, अनिल जाट मुद्रा परीक्षण अधिकारी सीहोर, बीएस देवरा वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सीहोर, आकाश चंदेल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीहोर एवं डॉ. ताराचंद जांगिड़ विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इनका कहना है-
जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री से हुए नुकसान के आंकलन के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की जांच समिति बनाई गई है। जांच समिति द्वारा अभी रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।
– अमन मिश्रा, एसडीएम, सीहोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button